Skip to main content

अयोध्या में आज राम मंदिर को लेकर हो सकता है बड़ा ऐलान, 10 बड़ी बातें...


अयोध्या राम मंदिर: अयोध्या में रविवार को विश्व हिंदू परिषद की धर्म संसद आयोजित होनी है. इसके लिए अयोध्या छावनी में तब्दील हो गई है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों के तैनाती की गई है. धर्मसभा के आयोजकों की ओर से आज तीन लाख राम भक्तों की भीड़ जुटने का दावा किया जा रहा है. निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे लगाए गए हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस के एक अफसर के मुताबिक, सुरक्षा के लिए एक अपर पुलिस महानिदेशक, एक पुलिस उप-महानिरीक्षक, तीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, 10 अपर पुलिस अधीक्षक, 21 पुलिस उपाधीक्षक, 160 इंस्पेक्टर, 700 कांस्टेबल, 42 कंपनी पीएसी, पांच कंपनी आरएएफ, एटीएस कमांडो और ड्रोन तैनात किए गए हैं. अयोध्या के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय ने  बताया कि पुलिस और जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए हैं. उन्होंने बताया कि धर्मसभा के मद्देनजर 13 जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. वहीं शनिवार को शिवसेना का यहां कार्यक्रम हुआ था. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अयोध्या में सभा को संबोधित करते हुए कहा था है कि वो सोए हुए कुंभकर्ण को जगाने आए हैं. उन्होंने कहा था कि सबको मिलकर राम मंदिर बनाना है...by One7

10 बड़ी बातें...
  1. 1. विश्व हिंदू परिषद की रविवार को आयोजित धर्म संसद और शिवसेना के कार्यक्रम के मद्देनजर रामनगरी अयोध्या  में सख्त पहरेदारी है. सड़कें और गलियां संगीनों के साये में हैं. सुरक्षाबलों ने पूरी अयोध्या को मानो छावनी में तब्दील कर दिया है.
  2. 2. अयोध्या में रविवार को होने जा रहे धर्मसंसद को लेकर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा है कि पिछले साढ़े चार साल में राम मंदिर नहीं बना इसलिए ही आंदोलन कर रहे हैं.
  3. 3. एनडीटीवी से खास बातचीत में आलोक कुमार ने कहा, 'राहुल गांधी अगर खुल कर कह दें कि वो राम मंदिर बनवाएंगे तो हम उनका समर्थन करेंगे हम बीजेपी की कोई मदद नहीं कर रहे न कोई माहौल नहीं बना रहे हैं.  उन्होंने कहा कि 1992 जैसा कोई माहौल नहीं बना रहे  हैं.
  4. 4. धर्मसंसद के आयोजकों की ओर से आज तीन लाख राम भक्तों की भीड़ जुटने का दावा किया जा रहा है. निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे लगाए गए हैं.
  5. 5. धर्मसंसद के मद्देनजर 13 जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. योगी सरकार ने शिवसेना को रैली करने की इजाजत सरकार ने नहीं दी है.
  6. 6. शिवसेना ने केंद्र सरकार पर राम मंदिर को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि राम मंदिर बनाने के लिए हिम्मत चाहिए.
  7. 7. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इन हालात को अयोध्या के लिए ख़तरनाक बता रहे हैं. उनकी मांग है कि अयोध्या में फौज बुलाई जाए. अखिलश के इस मांग को योगी सरकार मे मंत्री ओपी राजभर ने अपना समर्थन दिया है.
  8. 8. उत्तर प्रदेश के योगी कैबिनेट में मंत्री ओपी राजभर ने स्पष्ट कहा कि मैं अखिलेश (यादव) के बयान का स्वागत करता हूं. अयोध्या में धारा 144 लगा दी गई है, फिर भी प्रशासन वहां लोगों को जमा होने दे रहा है. इसका मतलब है कि वह नाकाम हो चुका है. (अयोध्या में) सेना को लाया जाना चाहिए.
  9. 9. अयोध्या में वीएचपी और शिवसेना की रैलियों के अंदेशे से तमाम मुस्लिम घरों में सिर्फ़ मर्द रह गए हैं, जबकि बच्चे और औरतों को बाहर भेज दिया गया है .ये सभी अयोध्या के हिंदुओं से नहीं बल्कि बाहर से बुलाई गई भीड़ से डरे हुए हैं.
  10. 10. साध्वी प्राची ने कहा था कि 6 दिसंबर के दिन बाबरी मस्जिद ढहा दी गई थी. इसलिए राम लला का मंदिर का शिलान्यास भी 6 दिसंबर को ही होना चाहिए.

contact for free software



Earn money without any investment 100% proffit



free Android app



School software / App



Software for all business segment of market



software for hotel / Resort


software for hotel / Resort


software for hotel / Resort



Software for all business segment of market

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

One7 - EPHARMA Software For Pharmaceutical Dealers and Distributors (Wholesale and Retail Chemists) with Stock administration,

One7 - EPHARMA Software For Pharmaceutical Dealers and Distributors (Wholesale and Retail Chemists) with Stock administration, ERP Software for Pharmacy Retailers, Wholesalers, Chemists and Druggists, Medicine Shops, Hospital Dispensaries, Ayurveda Medicine Dealers, Homeopathy Drug Stores, 24 hour restorative shops to keep up their stock precisely, Manage Financial records consummately and create client solicitations perfectly. Aides effectively figure pharmaceutical plans, bargains, recollect party insightful rate list, keep a watch over expiry, look after opiates, plan H, plan H1 registers, make speedy installment and even print checks in proficient way. center> software for hotel / Resort contact for free software Earn money without any investment 100% proffit free Android app School software / App Software for all business segment of market software for hotel / Resort software for hotel / Resort

Bhai Dooj 2018

Bhai Dooj 2018  :   भाई दूज  भाई बहनों का त्योहार है, इसे दिवाली के दो दिन के बाद मनाया जाता है। By  One7  यह पर्व भाई-बहनों के बीच प्रेम और स्नेह भाव को बढ़ाता है। जिस तरह भाई-बहनों के त्योहार रक्षा बंधन का विशेष महत्व है उसी प्रकार भाई दूज का भी अपना विशेष महत्व है। इस दिन बहनें भाई की लंबी आयु और उनके स्वास्थ्य की मंगल कामना का व्रत रखती हैं। इस पर्व को भ्रातृ द्वितीया भी कहा जाता है।  By  one7 क्या है  भाई दूज की कथा - पारंपरिक कथाओं के अनुसार, भगवान सूर्य नारायण की पत्नी का नाम छाया था। उनकी कोख से ही यमराज तथा यमुना का जन्म हुआ था। बहन यमुना और भाई यमराज के बीच बड़ा स्नेह था। विवाह के बाद भी यमुना ने यमराज उतना ही स्नेह रखा जितना वह पहले रखती थीं। वे बार-बार उनसे अपने घर आने का निवेदन करती थी लेकिन यमराज बार-बार व्यस्त कहकर इसे टाल जाते थे एक दिन कार्तिक शुक्ल का समय था। यमुना ने इस दिन भी उसे अपने घर पर भोजन के लिए निमंत्रण दिया और इस बार उन्हें अपना कहा मानने के लिए वचनबद्ध कर लिया।  यमराज ने सोचा मैं लोगों...

Juventus

one7  - Losing to Man Utd has done us good' - Allegri delighted with  Juventus  response The  team's  ability to bounce back quickly against AC Milan pleased the Italian coach Juventus coach  Massimiliano  Allegri praised his team for their response after a 2-0 win over AC Milan in Serie A on Sunday. Goals from Mario Mandzukic and Cristiano Ronaldo at San Siro led Juve to their win, which saw them set a record for points (34) through 12 Serie A games. It came four days after their surprise Champions League loss to Manchester United and Allegri was pleased with the way his side bounced back, although they needed Wojciech Szczesny to deny Gonzalo Higuain – who was later sent off – from the penalty spot in the first half. contact for free software Earn money without any investment 100% proffit free Android app School software / App Software for all business segment of market software for hotel / Resort ...